Renu hussain biography of rory

बस में हुई थी पहली मुलाकात, शादी के खिलाफ था पूरा परिवार; ऐसी है BJP नेता शाहनवाज हुसैन और रेणु की लव स्टोरी

Shahnawaz Hussain Love Story: शाहनवाज़ हुसैन भारतीय राजनीति का जाना-पहचाना चेहरा हैं। वो टीवी डिबेट्स में भाजपा का पक्ष रखते नजर आते हैं। बिहार की भागलपुर लोकसभा से सांसद रहे शाहनवाज़ हुसैन की निजी जिंदगी बेहद दिलचस्प है। उन्हें ग्रेजुएशन के दौरान रेणु से प्यार हो गया जिनसे बाद में उन्होंने शादी भी की।

डीटीसी‌ बस में हुई मुलाकात: साल में शाहनवाज़ हुसैन दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान कॉलेज जाने के लिए वो डीटीसी की बसों से सफर करते थे। बस से सफर करते हुए उनको एक दिन रेणु दिखी। पहली ही नजर में शाहनवाज़ को रेणु से प्यार हो गया। फिर क्या था, शाहनवाज़ हुसैन ने रेणु को फॉलो करना शुरू कर दिया।

बस में ऑफ़र की थी सीट: एक दिन फिर से शाहनवाज़ को रेणु डीटीसी बस में मिलीं। उस दिन बस में बहुत भीड़ थी इसलिए रेणु को सीट नहीं मिल पाई जबकि शाहनवाज हुसैन सीट पर बैठे थे। शाहनवाज ने रेणु को देखते ही उन्हें अपनी सीट दे दी। इसके बाद रेणु से शाहनवाज की बातचीत शुरू हो गई।

फिर शाहनवाज हुसैन ने रेणु के घर का पता किया, बातचीत की कला में माहिर शाहनवाज़ ने धीरे-धीरे रेणु के परिवार से बातचीत शुरू कर अच्छा तालमेल बना लिया।

9 साल के सफ़र के बाद हुई शादी: शाहनवाज़ हुसैन ने एक दिन रेणु से प्यार का इज़हार कर दिया पर उनकी पत्नी रेणु ने धर्म का हवाला देते हुए इनकार कर दिया। भाजपा के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन भी कहां हार मानने वाले थे। उन्होंने 9 साल तक रेणु से शादी का इंतजार किया। जब बात शादी की आई तो रेणु के घरवालों ने शादी पर नाराजगी जाहिर की पर बाद में उनका परिवार मान गए। में शाहनवाज हुसैन ने रेणु से शादी कर ली।

हाथ थामे स्कूल छोड़ने जाते थे शाहनवाज: शाहनवाज़ हुसैन की पत्नी रेणु स्कूल में टीचर हैं। रेणु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद शाहनवाज़ उनका हाथ थामकर उन्हें स्कूल तक छोड़ने जाते थे।

भागलपुर से रह चुके हैं सांसद: शाहनवाज़ हुसैन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं। शाहनवाज़ हुसैन दो बार भागलपुर लोकसभा सीट से सांसद भी रहे‌ पर लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Ingar krauss biography of rory